
भारत में कोविड-19 (Covid-19) के आकड़ों ने एक बार फिर से डराना शुरू कर दिया है. देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 7,584 नए मामले सामने आए. तो वहीं कल की तुलना में आज, देश में 4.8% ज्यादा मामले देखे गए. नए मामले सामने आने के बाद, अब देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,32,05,106 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 24 लोगों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही, अब तक भारत में इस महामारी से कुल 5,24,747 लोग अपनी जान गंवा चुके और वर्तमान रिकवरी दर, 98.70% पर मौजूद देखी गई. गौरतलब है, कि अब तक देश में कोरोना से 4,26,44,092 लोग ठीक हो चुके हैं.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 2 हफ़्तों में सक्रिय मरीजों की संख्या 8 गुना बढ़ी है. वहीं देश में संक्रमण की दैनिक दर में भी तेज़ी देखी जा रही, जो कि 2.26% है. इसके अलावा, साप्ताहिक संक्रमण दर है, 1.50%. आपको बता दें, कि फ़िलहाल देश में सक्रिय मामले बढ़कर 36,267 हो गए हैं और केवल 24 घंटों में ही 3,769 नए मामले भी सामने आए.
वर्तमान समय में कोविड-19 से सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों की बात करें, तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 2813, केरल में 2193, दिल्ली में 622, कर्नाटक में 471 और हरियाणा में 348 नए मामलों की पुष्टि की गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि देश में मिले कुल नए मामलों में से 85% मामले इन्हीं 5 राज्यों में मिले हैं. वहीं, अकेले महाराष्ट्र में ही संक्रमण के 37.09% मामले मिले.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 622 नए मामले सामने आए और दो रोगियों की मौत भी हुई है, जबकि यहां पर संक्रमण दर 3.17% रही. इसके साथ ही, अब दिल्ली में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 19,10,613 हो गई और मृतकों की तादाद 26,216 है.
आपको बता दें, कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 के कुल 85.41 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 3,35,050 कोरोना टेस्ट किए गए. इसके अलावा, कोरोनावायस को रोकने के लिए देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा. इस अभियान के तहत, अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 194.76 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.