
भारत में कोविड-19 (Covid-19) के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 3,805 नए मामले दर्ज किए गए. तो वहीं इस दौरान 22 मरीजों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही, 3,168 लोगों ने इस संक्रमण को मात दी. इस कारण, कोविड-19 संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या अब बढ़कर 4,25,54,416 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 22 और मरीजों की मौत से कुल मृतकों संख्या बढ़कर अब 5,24,024 हो गई है. आपको बता दें, कि जिन मरीजों ने बीते 24 घंटे में जान गंवाई है, उनमें से 20 की मौत केरल (Kerala) में और 1-1 मरीज की मौत कर्नाटक (Karnataka) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हुई है.
मंत्रालय के अनुसार, देश में लोगों की कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98.74% है. वहीं संक्रमण की दैनिक दर 0.78% और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.79% दर्ज की गई है. इसके साथ ही, देश में सक्रिय मामलों की बात करें, तो फिलहाल देश में सक्रिय मामले 20,303 हो गए हैं और यह कुल संक्रमण का 0.05% है.
गौरतलब है, कि इस वक़्त राजधानी दिल्ली (Covid-19 Case in Delhi) देश का कोविड हॉटस्पॉट बनी हुई है. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1656 नए मामले सामने आए हैं. मगर राहत की बात यह है, कि यहां 24 घंटों में 1306 लोगों ने कोरोना को मात दी है और संक्रमण से एक भी जान नहीं गई. इसके साथ ही, दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6096 हो गई है और संक्रमण की दर बढ़कर 5.39% तक पहुंच गई है. आपको बता दें, कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 30,709 टेस्ट किए गए, इसमें से संक्रमण के 1656 नए मामले सामने आए थे.
वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में अब तक 84.03 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. इसके अलावा, बड़े पैमाने पर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत, अब तक देश में 190 करोड़ (1,90,00,94,982) से अधिक कोविड-19 टीकों की खुराक दी जा चुकी है.