Covid-19 Latest Update: भारत में आए संक्रमण के 30,615 नए मामले, 514 लोगों की मौत

Covid-19 Latest Update: भारत में आए संक्रमण के 30,615 नए मामले, 514 लोगों की मौत

देशभर में पिछले 24 घंटों में Covid-19 के कुल 30,615 नए मामले सामने आए हैं, जो कल के मुकाबले 11.7% ज्यादा हैं. इसके साथ ही, देश में अब तक कुल Covid-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,27,23,558 हो गई है. आपको बता दें, कि पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 514 लोगों की कोरोनावायरस से मौत भी हुई है. वहीं अब तक कोरोनावायरस से कुल 5,9,872 लोगों की मौत हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में Covid-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 3,70,240 रह गई है. वहीं देश में फिलहाल रिकवरी दर का प्रतिशत बढ़कर 97.94% हो गया है. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 52,887 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही, अब तक देशभर में कुल 4,18,43,446 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

वहीं देश की दैनिक सकरात्मकता दर बढ़कर अब 2.45% हो गई है, तो साप्ताहिक सकरात्मकता दर घटकर 3.32% हो गई है. ICMR के मुताबिक, अब तक देश में कुल 75.42 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों के भीतर, 12,51,677 सैंपल की जांच की गई है. इसके अलावा, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 173.86 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में, देशभर में वैक्सीन की कुल 41,54,476 खुराक लोगों को दी गई है.

Covid-19 के बाद पश्चिम बंगाल में स्कूल पहुंचे छात्र

पश्चिम बंगाल में Covid-19 की वजह से करीब दो साल बाद, आज बुधवार 16 फरवरी से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल खोले गए हैं. वहीं लंबे समय के बाद स्कूल खुलने पर छात्र भी बड़े उत्साह से स्कूल पहुंचे हैं. हालांकि स्कूलों में Covid-19 दिशा-निर्देशों का खासा ध्यान रखा जा रहा है. गौरतलब है, कि राज्य सरकार ने प्रदेश में सामान्य स्थिति की तरफ कदम बढ़ाते हुए बीते मंगलवार को राज्य में स्कूल खोलने की घोषणा की थी.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com