
Covid-19 महामारी की दूसरी लहर देश में काफी तबाही मचा चुकी है. टीकाकरण अभियान में तेज़ी आने से इस लहर की रफ्तार धीमी पड़ती दिखाई दे रही है. इसी बीच, देश के कुछ राज्यों में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जो फिलहाल सरकार के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. देश के कई राज्यों में कोरोना के नए मामले प्रतिदिन 10 हजार का आंकड़ा छू रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा, शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों में Covid-19 के मामलों में गिरावट नज़र आ रही थी. वहीं दूसरी तरफ केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार, Covid-19 के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिल नाडु और आंध्र प्रदेश से आ रहे हैं। इन राज्यों ने सबसे ज्यादा Covid-19 मामलों वाले राज्यों की सूची में पहले 5 स्थानों पर अपनी जगह बना ली है. आंकड़ों के अनुसार, जहां महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की तादाद 1,17,698 तक पहुँच गई है, वहीं केरल में भी कोरोना के मामलों में काफी बढ़त देखी गई है. केरल में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1,10,616 हो गयी है.
दूसरे राज्यों की बात करें, तो कर्नाटक में Covid-19 के अब तक कुल 38,752 एक्टिव मामले मिल चुके हैं. जहां तमिल नाडु में यह आंकड़ा 33,665 तक पहुंचा है, तो वहीं आंध्र प्रदेश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 31,850 पहुंच चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना के कारण एक दिन में 439 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. केरल में भी एक दिन में 142 लोगों की मृत्यु हो गई है. इस सब के बीच एक राहत की खबर है कि केरल में एक दिन में इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या, सभी राज्यों में सबसे ज्यादा है.
गौरतलब है, कि Covid–19 का टीकाकरण सभी राज्यों में तेज़ गति से चल रहा है. उत्तर प्रदेश, देश का अब तक का सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाला राज्य बन चुका है. इस राज्य में अब तक कुल 2,98,96,371 लोग अपना टीकाकरण करवा चुके हैं. महाराष्ट्र में अब तक 2,80,46,874 लोगों ने और कर्नाटक में 2,03,55,148 लोगों ने टीकाकरण करवा लिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं, कि "अब तक देश ने Covid-19 के खिलाफ लड़ाई में जितनी भी सफलता हासिल की है, वह सराहनीय है. लेकिन अब हमारी एक गलती हमें बहुत पीछे ले जा सकती है. इसीलिए हम सबका सतर्क होना आवश्यक है". पिछले दिनों Covid-19 के मामलों में थोड़ी गिरावट देखे जाने के साथ ही, दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों से लोगों की लापरवाही के किस्से भी सामने आ रहे हैं.