Covid-19 Latest Updates: पिछले 24 घंटो में सामने आए 3700 से अधिक मामले

Covid-19 Latest Updates: पिछले 24 घंटो में सामने आए 3700 से अधिक मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19) के 3,714 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2,513 लोग डिस्चार्ज भी हुए. इस दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से 7 लोगों की मौत भी हो गई. गौरतलब है, कि आज सामने आए नए मामले, कल की तुलना में 17% कम हैं. वहीं देश में एक दिन पहले, कोरोना वायरस के 4,518 नए मामले सामने आए थे.

भारतीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3,714 नए मामले सामने आने से, देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,85,049 हो गई. इसके साथ ही, देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 26,976 पर पहुंच गई, जो कुल मामलों का 0.06% है.

मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 7 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,708 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,194 की बढ़ोतरी हुई. जारी हुए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कुल 4,26,33,365 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 की मृत्यु दर 1.22% है.

बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ

आपको बता दें, कि राजधानी दिल्ली (Coronavirus in Delhi) में पिछले 24 घंटो में कोविड-19 के 247 नए मामले सामने आए. हालांकि, राहत की बात यह है, कि इस दौरान कोरोनावायरस से किसी मरीज की मौत नही हुई. इसके अलावा, बीते रविवार दिल्ली में संक्रमण के 343 नए मामले सामने आए थे. वहीं स्वास्थ्य विभाग के आकड़ो के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 7,128 कोविड सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 3.47% सैंपल में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

महाराष्ट्र में 1000 से ज़्यादा मामले

आपको बता दें, की महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से 1 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आ रहें हैं. मौजूदा आकड़ो के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 1036 नए मामले सामने आए. वहीं इससे एक दिन पहले, कोरोना के 1494 मामले सामने आये थे. आपको बता दें, कि सोमवार 6 जून को लगातार पांचवा दिन हैं, जब संक्रमण के एक दिन में 1000 से ज्यादा मामले सामने आए.

गौरतलब है, कि कोरोनावायस को रोकने के लिए देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा था. इस अभियान के तहत, अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 194.27 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com