Covid-19: कोरोना मामलों में आई तेज़ी, देशभर में पिछले 24 घण्टों में हुई 464 मौतें दर्ज

Covid-19: कोरोना मामलों में आई तेज़ी, देशभर में पिछले 24 घण्टों में हुई 464 मौतें दर्ज

Covid-19 की तीसरे लहर ने जनता की परेशानी और बढ़ा दी है. सरकार और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लग चुका है. धीरे धीरे कोरोना ने वापस से संक्रमण फैलाना शुरू कर दिया है. पिछले 1 दिन में Covid-19 के 44,643 नए मामले सामने आए. वहीं बुधवार को 42,982 नए मामले दर्ज किए गए थे. 

जहां एक तरफ कोरोना के नए मामले दिन-ब-दिन बढ़ते दिखाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर संक्रमण से प्रतिदिन मौतें भी हो रही हैं. पिछले 24 घण्टों में कोरोना से 464 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी तक देशभर में Covid-19 से मरने वालों की संख्या 4,26,290 तक पहुँच चुकी है.

देशभर में Covid-19 के चंगुल से छूट कर कई लोग ठीक भी हो रहे हैं. अब तक कोरोना के कुल 3,10,15,844 मामले ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में रिकवरी दर 97.36% है. पिछले 24 घण्टों में कुल 41,096 मरीज ठीक हुए हैं.

भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 4,14,159 है. सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.30% है. साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5% से नीचे बनी हुई है, अभी यह 2.41% है. दैनिक सकारात्मकता दर 2.72% है. यह पिछले 11 दिनों से 3% से कम है.

आपको बता दें, पूरे देशभर में चल रहे टीकाकरण अभियान के परिणामस्वरूप 49.53 करोड़ टीका लगाया जा चुका है. इसके साथ ही Covid-19 टेस्ट भी लगातार कराए जा रहे हैं ताकि इस संक्रमण को रोका जा सके. अब तक कुल 47.65 करोड़ टेस्ट किये जा चुके हैं. 

देश के विभिन्न राज्यों में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण फैलता नज़र आ रहा है. विभिन्न राज्य सरकारों ने जहाँ एक ओर अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है वहीं, केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली जैसे राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेज़ी देखी जा रही है.

यह भी पढ़ें: Covid-19: पिछले 24 घण्टे में केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली जैसे राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने से भारत की चिंता बढ़ी

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com