
देश में कोविड-19 (Covid-19) के मामले फिर बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना मामले 35.2 फीसदी बढ़ गए हैं, जो कि चिंता बढ़ाने वाली बात है. बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 3,712 नए मामले मिले हैं. वहीं इस दौरान, पांच मरीजों ने कोविड की वजह से जान भी गंवाई है. अब तक देश में कोविड से 5,24,641 मौतें हो चुकी हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार, देश की दैनिक संक्रमण दर फिलहाल 0.85 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.67 फीसदी हो गई. वहीं, राहत की बात यह है, कि इस दौरान 2,584 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. अब देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वालों की संख्या बढकर 4,26,20,394 हो गई है. मंत्रालय के अनुसार, सक्रिय मामलों में बीते 24 घंटों में 1123 की बढ़ोतरी हुई है. फिलहाल, देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 19,509 है. भारत में कोरोना के कुल केसों की संख्या बढ़कर 4,31,64,544 हो गई है.
इन राज्यों में मिले कोविड-19 के सबसे अधिक मामले
कोविड-19 मामलों में टॉप पांच राज्यों की लिस्ट में केरल (1197 नए मरीज), महाराष्ट्र (1081), दिल्ली (368), हरियाणा (187) और कर्नाटक (178 केस) शामिल हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कुल नए मामलों में से 81.12 फीसदी सिर्फ इन पांच राज्यों में मिले हैं. वहीं, कुल नए मामलों में 32.25 फीसदी हिस्सेदारी तो सिर्फ केरल की है.
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत, अब तक 193.70 करोड़ कोविड वैक्सीन (Covid-19 Vaccination) की खुराक दी जा चुकी है. वर्तमान में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,93,70, 51,104 हो गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि पिछले 24 घंटों में 12 लाख 44 हजार 298 लोगों को वैक्सीन डोज लगाई गई है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, अब तक देश में कुल 85.13 करोड़ कोरोना सैंपल की जांच हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 4,41,989 कोरोना सैंपल का परीक्षण किया गया है.