Covid-19 Latest Update: देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटों में आया इतना उछाल

Covid-19 Latest Update: देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटों में आया इतना उछाल

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 (Covid-19) के 3,157 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 19 हजार 500 पर पहुंच गई है. वहीं, इस दौरान 26 मरीजों की इस महामारी से मौत हुई है. राहत की बात यह है, कि बीते 24 घंटों में 2 हजार 723 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इस तरह, जहां देश की रिकवरी दर 98.74 फीसदी बनी हुई है, वहीं मृत्यु दर 1.22 फीसदी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministery of Health) के आकड़ों के मुताबिक, 26 और मौतों के साथ देश में कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,23,869 तक पहुंच गया है. वहीं, देश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 4,30,82,345 हो गया है. वहीं, देश की दैनिक सकारात्मकता दर बढ़कर 1.07 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर अब भी 0.70 फीसदी है.

आपको बता दें, कि भारत में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें, तो दिल्ली में सबसे ज़्यादा 1,485 नए मामले मिले हैं. वहीं, हरियाणा में 479, केरल में 314, उत्तर प्रदेश में 268 और महाराष्ट्र में 169 नए मामलों की पुष्टि हुई है. भारत में रविवार को सामने आए कुल मामलों में से 86% इन्हीं 5 राज्यों में मिले हैं. दिल्ली में अकेले 47.04% नए मामले सामने आए हैं.

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 1,485 नए मामले सामने आए थे. हालांकि, इस दौरान किसी की भी कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई. राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 4.89 फीसदी हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 18,84,560 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 26,175 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अब तक देश में कुल 83.82 करोड़ सैंपल की जांच हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों के भीतर 2,95,588 सैंपल की जांच की गई है. मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 189.23 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में देशभर में वैक्सीन की कुल 4,02,170 खुराक लोगों को दी गई है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com