Covid-19 2nd September Updates: देश में कम नहीं हो रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 47 हज़ार से ज्यादा मामले

Covid-19 2nd September Updates: देश में कम नहीं हो रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 47 हज़ार से ज्यादा मामले

देश में Covid-19 महामारी का कहर जैसे कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. रोज़ आ रहे नए संक्रमण के मामले इसका स्पष्ट उदाहरण हैं. पिछले 31 अगस्त को जहां संक्रमण के आंकड़े 40 हज़ार से कम थे. वहीं आज देश में पिछले दो महीने में अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए. यह दैनिक आंकड़ा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है. जहां कुछ राज्यों मेंस्थिति अब बेहतरी के रास्ते पर है, वहीं कुछ राज्यों के आंकड़े काफी गंभीर चिंता का कारण बन गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 47,092 मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा पिछले दो महीनों में सबसे ज्यादा है. इसी के साथ भारत में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 3,89,583 पर पहुंच चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 509 कुल मौतों के साथ, देश में इस बीमारी से हुई मृत्यु का आंकड़ा अब 4,39,529 हो गया है. संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामले 1.19 फीसदी तक दर्ज किए गए हैं. इन सब में राहत की खबर यह है कि, देश में पिछले 24 घंटे में कुल 35,181 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं. जहां साप्ताहिक सकारात्मकता दर पिछले 69 दिनों से 3 फीसदी के करीब दर्ज हुई है. वहीं दैनिक सकारात्मकता दर आज 2.80 फीसदी दर्ज की गई है.

गौरतलब है कि, देश में Covid-19 के हो रहे सैंपल जांच की बात करें, तो अब तक देश में 52 करोड़ से ज्यादा सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. देश में आ रहे मामलों में केरल की हिस्सेदारी में कोई कमी नहीं आई है. पिछले 24 घंटे में आए 47 से ज्यादा मामलों में करीब 32 हज़ार से ज्यादा मामले सिर्फ इसी राज्य में दर्ज हुए हैं. केरल में स्थिति काबू में नहीं आ पा रही है. ये विशेषज्ञों के लिए काफ़ी चिंता का कारण बन गई है. कुछ तो इसे तीसरी लहर की दस्तक भी बता रहे हैं. वहीं तेलंगाना सहित कुछ राज्यों में कोरोना संबंधित सभी नियमों एवं पाबंदियों के मद्देनजर बुधवार को स्कूल खोले गए.

देश में Covid-19 के खिलाफ़ निरंतर चल रहे टीकाकरण अभियान के अंतर्गत, अब तक देश में 66 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करवाया गया है. इसमें से पिछले 24 घंटे में टीकों की 81 लाख से ज्यादा खुराकें दी गईं. वहीं भारत के टीकाकरण अभियान को चारा चांद लगाते हुए सिर्फ अगस्त महीने में 18.6 करोड़ टीके की डोज लगवाई गईं हैं, जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com