Covid-19 Updates: भारत में मिले 2,09,918 नए मामले, भाजपा सांसद भी संक्रमित

Covid-19 Updates: भारत में मिले 2,09,918 नए मामले, भाजपा सांसद भी संक्रमित

भारत में Covid-19 के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. मगर ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में Covid-19 के 2,09,918 मामले दर्ज होने के साथ, 959 मरीजों की जान गई है. आपको बता दें, कि अब तक इस महामारी से भारत में लगभग 4,95,050 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार को कोरोनावायरस के 2.09 लाख मामले दर्ज हुए थे. वहीं इससे पहले रविवार को 2,34,281 नए मामले सामने आए थे, तो शनिवार को कोरोना के लगभग 2,35,532 नए मामले दर्ज हुए. हालांकि, मौत के आंकड़ों में अभी कोई सुधार नहीं है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि भारत में लगातार तीसरे दिन भी मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. देश में रविवार को 893 और शनिवार को 871 मरीजों ने इस महामारी से अपनी जान गवाईं थी.

इसके साथ ही, देश में पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 2,62,628 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं अब तक देश में कुल 3,89,76,122 मरीज इस महामारी को मात भी दे चुके हैं. वर्तमान समय में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 94.37% तक पहुंच गया और कोरोनावायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 18,31,268 तक पहुंच गई है. इसी के साथ, देश में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत, अब तक कुल टीकाकरण का आंकड़ा 1,66,03,96,227 पहुंच चुका है.

Sadhvi Pragya हुई Covid-19 की शिकार

आपको बता दें, कि आज से संसद का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है और सत्र के शुरू होने से महज कुछ घंटे पहले ही मध्य प्रदेश के भोपाल से लोकसभा सांसद, Sadhvi Pragya Singh Thakur के Covid-19 संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है. भाजपा सांसद Sadhvi Pragya ने स्वयं ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. इसके साथ ही, उन्होंने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है.

गौरतलब है, कि भोपाल से भाजपा सांसद Sadhvi Pragya की Covid-19 रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है. हालांकि, उनमें किसी प्रकार के लक्षण नहीं पाए गए हैं लेकिन एहतियात के तौर पर, उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. वहीं, उन्होंने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील भी की है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए बताया है, कि “आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं डॉक्टर्स की देखरेख में हूं.” उन्होंने कहा है, कि “बीते 2 दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, वो सचेत रहें और आवश्यकता पड़ने पर कोरोना टेस्ट भी करवा लें.”

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com