
भारत में Covid-19 के नए मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है. पिछले 24 घंटों में, भारत में Covid-19 के 3,06,064 नए मामले सामने आए हैं. मगर बीते रविवार के मुकाबले, आज कोरोना के 27,469 कम मामले दर्ज हुए हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में Covid-19 से 439 मरीजों की मृत्यु हुई है, जबकि 2,43,495 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. आपको बता दें, कि रविवार को देश में कोरोना के कुल 3,33,533 मामले सामने आए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ों के मुताबिक, देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 22,49,335 हो गई है. वहीं, 3,68,04,145 मरीज इस महामारी से उभर चुके हैं. Covid-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 4,89,848 हो गई है. इसके अतिरिक्त, देश की सकारात्मकता दर अब बढ़कर 20.75% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 17.03% हो गई है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है, कि भारत में कल Covid-19 के लिए 14,74,753 सैंपल टेस्ट किए गए थे और अब तक देश में कुल 71,69,95,333 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. गौरतलब है, कि देश में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण का आंकड़ा भी 150 करोड़ के पार हो गया है. वर्तमान समय में, देश में 162 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है. आपको बता दें, कि अब तक देश में 93 करोड़ से ज्यादा पहली खुराक, जबकि लगभग साढ़े 68 करोड़ दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
वहीं Covid-19 के नए वैरिएंट Omicron का संक्रमण, रविवार को अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था और लगातार तीसरे दिन इसके रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय कोरोना वायरस टास्क फोर्स ने 24 घंटे में 63,205 नए संक्रमणों की सूचना दी है. माना जा रहा है, कि शुक्रवार के बाद से संक्रमण में 25% से अधिक की वृद्धि हुई है.