
हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमितों को कोरोनिल किट बांटने की घोषणा की है। कोरोनिल इसी वर्ष फरवरी में लांच की गई थी। पिछले कुछ समय समय से राज्य में संक्रमितों की संख्या में उछाल आया है, जिस पर काबू पाने के लिए सरकार संजीवनी योजना चलाएगी।
पिछले कुछ समय से विवादों में रही पतंजलि की 'कोरोनिल'( Coronil) दवा एक बार फिर चर्चा में है। हरियाणा सरकार ने राज्य के कोरोना संक्रमित मरीजों को पतंजलि द्वारा बनाई गई आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल (Coronil) की किट देने का फैसला किया है। कोरोनिल (Coronil) बांटने की घोषणा की जानकारी सोमवार 24 मई 2021 को राज्य के मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर दी थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हरियाणा में कोविड संक्रमितों के बीच एक लाख पतंजलि की कोरोनिल किट निशुल्क बांटी जाएंगी। कोरोनिल का आधा खर्च पतंजलि और आधा हरियाणा सरकार के कोविड राहत कोष से उठाया जा रहा है।'
आपको बता दें कि कोरोनिल(Coronil) द्वारा बनाई गई इस दवा को इसी वर्ष फरवरी 2021 में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की मौजूदगी में योग गुरु बाबा रामदेव ने लांच किया गया था। इस मौके पर बाबा रामदेव ने इस दवा को कोरोना की पहली दवा बताते हुए पेश किया था। इस दवा के लांच होने के बाद यह काफी दिनों तक विवादों में रही थी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा था कि एक डॉक्टर और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन एक अवैज्ञानिक प्रोडक्ट को कैसे बढ़ावा दे सकते हैं।
बताया जा रहा है कि डिलॉइट कंपनी इस योजना को विस्तार देने में मदद करेगी। कंपनी के मुताबिक उसने हरियाणा सरकार के साथ हाथ मिलाते हुए संजीवनी योजना के तहत कोरोनिल(Coronil) दवा को घर घर पहुंचाने का जिम्मा उठाया है। इस योजना की शुरुआत सबसे पहले करनाल जिले में की जाएगी। इसके बाद इसे अन्य इलाकों में वितरित किया जाएगा। इस योजना के तहत चिकित्सा सेवाओं को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन को 24 मई 2021 से बढ़ाकर 31 मई 2021 तक कर दिया है। सरकार के आदेशानुसार इस लॉकडाउन में दुकानों को कई तरह की छूट भी प्रदान की गई है। अब मोहल्ले की दुकानें दिन भर खुली रहेंगी तो अन्य दुकानें ऑड ईवन आधार पर खोली जा सकेंगी।