
यूट्यूब पर BB ki Vines के नाम से मशहूर कामेडियन, Bhuvan Bam के माता और पिता की Covid 19 के कारण मृत्यु हो गई है. Bhuvan ने अपने माता और पिता के साथ अपनी एक तस्वीर इन्स्टाग्राम पर शेयर की. भारत के टाप कामेडियन ने भारी मन से उनके परिवार में हुई इस दुखद घटना की खबर अपने फैंस के साथ शेयर की है.
शनिवार को Bhuvan Bam ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म, इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता के साथ कुछ फोटो पोस्ट की हैं. अपने माता-पिता के साथ अपने खुशी के पलों को याद करते हुए उन्होंने एक भावुक संदेश भी लिखा है. उन्होंने लिखा, 'Covid 19 के कारण मैंने अपने जीवन की दोनो लाइफलाइन खो दी हैं. आई और बाबा के बिना कुछ भी पहले जैसा नहीं रहेगा. एक महीने में सब बिखर चुका है. घर , सपने सब कुछ. मेरी आई मेरे पास नहीं है, बाबा मेरे साथ नहीं हैं. अब शुरु से जीना सीखना पड़ेगा. मन नहीं कर रहा'.
उन्होंने आगे खुद से सवाल करते हुए लिखा, 'क्या मैं एक अच्छा बेटा था? क्या मैंने उन्हें बचाने के लिए पूरी कोशिश की? मुझे हमेशा इन सवालों के साथ जीना पड़ेगा. उन्हें फिर से देखने का इंतजार नहीं कर सकता. मै चाहता हूं वह दिन जल्द ही आए'.
Bhuvan Bam भारत के पहले ऐसे यूट्यूबर हैं, जिन्होंने इतने कम समय में यूट्यूब पर 10 मिलियन फालोअर का आंकड़ा पार किया है. उनकी कामेडी वीडियो में उनके द्वारा निभाए किरदार लोगों में काफी फेमस हैं. इनमें बनछोड़दास, समीर फुद्दी, डिटेक्टिव मंगलू, टीटू मामा और अदरक बाबा जैसे किरदार काफी चर्चित हैं. फोन के सेल्फी कैमरा से वीडियो बनाने की शुरुआत करने वाले Bhuvan पहले केवल फेसबुक पर वीडियो डाला करते थे. फिर उन्होंने फेसबुक पर फेम कमाने के बाद यूट्यूब का रुख किया.
यूट्यूब पर अकेले 3 बिलियन व्यूज कमाने वाले Bhuvan Bam, Divya Dutta के साथ एक शार्ट फिल्म 'Plus Minus' कर चुके हैं. इस शार्ट फिल्म ने उन्हें उनका पहला FilmFare पुरस्कार जिताया था. इसके अलावा, वह साल 2019 की वेब सीरीज 'One Mic Stand' में मुख्य अतिथि के रुप में नजर आए थे.