
भारत में एक बार फिर कोविड-19 (Covid-19) यानी कोरोना अपने पांव पसारता नज़र आ रहा. ऐसे में, अभी हाल ही में नाक से दी जाने वाली भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की नेजल वैक्सीन इन्नोवैक (iNNOVACC) के लिए मंजूरी दी गई. आपको बता दें, कि यह नेजल वैक्सीन कोविन ऐप के जरिए उपलब्ध कराई जा रही है. इसके साथ ही, इसकी कीमतों पर भी सरकार ने कुछ अहम फैसले किए हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि सरकार की ओर से इस वैक्सीन के दाम निजी और सरकारी अस्पताल के हिसाब से अलग-अलग तय किये गए है. एक ओर निजी अस्पतालों में जहां इसकी कीमत 800 रुपये तो वहीं सरकारी अस्पतालों को कंपनी से 325 रुपए में प्रति डोज में हासिल होगी. ऐसा बताया जा रहा है, कि कुछ दिनों बाद जनवरी में लोगों को यह वैक्सीन अस्पतालों से दी जा सकती है.
इन्नोवैक भारत की यह पहली नेजल वैक्सीन होगी जिसे बूस्टर डोज के तौर पर लिया जा सकेगा. इसका ट्रायल भी पूरा हो चुका है, जो देश के 14 जगहों पर हुआ था. गौरतलब है, कि दिसंबर के शुरुआत में भारत बायोटेक के नेजल वैक्सीन को मार्केट में लाने की अनुमति मिली थी और इसे कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है, कि यह कम पैसे में आम लोगों तक पहुंच सके.
भारत बायोटेक के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉक्टर. कृष्णा इल्ला (Dr. Krishna Illa) ने कहा, कि “इन्नोवैक के आने से भारत के पास प्रीकाशनरी डोज के लिए एक और बेहतर विकल्प मिल गया है. इससे बड़ी तादाद में एक साथ एक साथ लोगों के इम्यूनाइजेशन में मदद मिलेगी.”
कंपनी का यह भी कहना है, कि यह वैक्सीन कम कीमत पर उपलब्ध होगी क्योंकि इसे केवल दो बूंद ही दिया जाएगा. इतना ही नहीं, यह गरीब और विकासशील देशों के लिए एक बेहतर विकल्प के तौर पर मौजूद होगा.