बेंगलुरु: कोविड 19 बेड घोटाले में आया सांप्रदायिक मोड़

NEW DELHI, INDIA - OCTOBER 19: Newly appointed BJP Yuva Morcha President Tejasvi Surya on his way to take charge at party headquarters on October 19, 2020 in New Delhi, India. (Photo by Mohd Zakir/Hindustan Times via Getty Images)
NEW DELHI, INDIA - OCTOBER 19: Newly appointed BJP Yuva Morcha President Tejasvi Surya on his way to take charge at party headquarters on October 19, 2020 in New Delhi, India. (Photo by Mohd Zakir/Hindustan Times via Getty Images)

तेजस्वी सूर्या की शिकायत के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने दिए जांच के आदेश

देश में आए दिन एक नया घोटाला सामने आ ही जाता है। भारत में अक्सर ऐसे मामलों को सांप्रदायिकता से जोड़ कर एक नया मोड़ दिया जाता रहा है, ऐसा ही कुछ देखने को मिला बेंगलुरु में, जहां  कोविड 19 बेड घोटाले को सांप्रदायिकता से जोड़ कर, इसे एक अलग मोड़ दे दिया है, जिसके बाद, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं।

बुधवार को, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने पुलिस की क्राइम ब्रांच को बेंगलुरु में हुए कोविड 19 बेड घोटाले के जांच के आदेश दिए हैं। येदियुरप्पा का यह फैसला, भारतीय जनता पार्टी (BJP)के एमपी, तेजस्वी सूर्या की शिकायत के बाद आया है। BJP एमपी, तेजस्वी सूर्या और उनके चाचा, विधायक रवि सुब्रमण्यम समेत, दो अन्य पार्टी विधायकों ने बेंगलुरु नगर निगम द्वारा कोविड 19 मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था में हुए घोटाले का आरोप लगाया था। अब इस मुद्दे पर तेजस्वी, रवि सुब्रमण्यम समेत दो अन्य पार्टी विधायकों ने बेंगलुरु  नगर निगम में 17 मुस्लिम कर्मचारियों के होने पर सवाल उठाते हुए, इसे सांप्रदायिक मोड़ दे दिया है।

येदियुरप्पा द्वारा दिए गए जांच के आदेश के बाद पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर, संदीप पाटिल ने कहा, 'इस मामले में पुलिस ने दो शिकायतें दर्ज की हैं और अब तक एक महिला समेत चार लोगों को पकड़ा है। इनमें से महिला और एक व्यक्ति की पहचान नेत्रवती और रोहित कुमार के रूप में हुई है। ऐसी खबर मिली थी, कि ये दोनों बेंगलुरु में बेड की बुकिंग के लिए एजेंट का काम कर रहे थे'।

वहीं इस मामले में एमपी  तेजस्वी, दक्षिण बेंगलुरु से विधायक  रवि सुब्रमण्यम और सतीश रेड्डी की एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बेंगलुरु ब्रहत महानगरपालिका (BBMP)  के दक्षिण जोन वाॅर रूम में 17 मुस्लिम कर्मचारियों की मौजूदगी पर सवाल उठाते दिख रहे हैं, जिसके बाद, इस मामले को सांप्रदायिकता से जोड़ा जा रहा है।

इस वीडियो में, तेजस्वी ने पूछा, 'कौन हैं ये लोग, किसने नियुक्त किए और कैसे', इसके बाद सुब्रमण्यम ने पूछा, 'आपने इनको किसी मदरसे के लिए नियुक्त किया है या नगर निगम के लिए', फिर रेड्डी ने कहा, 'क्या ये कोई हज भवन की सूची है'।

ये पूरा मामला, एंथोनी राज की शिकायत के बाद शुरू हुआ, जहां उन्होंने अपनी कोविड संक्रमित मां के लिए Rs 27,000 में BBMP से 24 अप्रैल को एक कोविड बेड खरीदा था, जिसके बाद उनकी मां की अस्पताल में ही मौत हो गई थी।

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com